पीलीभीत, जनवरी 30 -- मौनी अमावास्या पर छोटी काशी के नाम से विख्यात लिलहर के नीलकंठ सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र मुहूर्त पर एक दिन पहले से ही तमाम श्रद्धालु यहां पहुंचना शुरू हो गए। भोर से शुरू हुआ स्नान व पूजन का कार्यक्रम देरशाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने तट पर स्थित महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। उमड़ी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। मेले में लगीं दुकानों से श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की। श्रद्धालुओं ने यहां धार्मिक कार्यक्रम के साथ जगह जगह भंडारा आयोजित किया। कई कार्यक्रम चलते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से मेले में पुलिस की चौकसी रही। मेले में चेन स्नेचिंग की पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए करेली एसओ ने मंदिर के आसपास महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया।सु...