रिषिकेष, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ धाम में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गई है। सुबह से लेकर रात तक महादेव के दर पर जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। प्रशासन का दावा है कि जलाभिषेक के लिए उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से करीब 52 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। महाशिवरात्रि पर करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की उम्मीद है। ऐसे में मंगलवार को नीलकंठ तक मोटर और पैदल मार्ग केसरिया रंग में रंगा दिखा। मंगलवार को ब्रह्म मूहुर्त से नीलकंठ शिव मंदिर में भोलेभक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए यूपी और हरियाण समेत अन्य राज्यों से शिवभक्तों का रेला दिनभर नीलकंठ के लिए ऋषिकेश होते हुए कूंज करता दिखा। मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम में मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते यातायात ...