पौड़ी, जुलाई 23 -- नीलकंठ कांवड़ मेले में शिवरात्रि लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर पहुंचे और शिवालय में जलाभिषेक किया। हर साल श्रावण मास में नीलकंठ मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। अभी तक नीलकंठ कांवड मेले में 63 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। बुधवार को श्रद्धालुओं की तादाद भी करीब 6 लाख रही। पुलिस ने नीलकंठ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित है। इसके साथ ही यहां यातायात से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए विभिन्न महकमों के कार्मिक भी तैनात है। पौड़ी के एस...