रिषिकेष, जुलाई 11 -- तीर्थनगरी में श्रावण माह और कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार को नीलकंठ मार्ग पर कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान रुद्राक्ष का पौधा रोप हरित कांवड़ यात्रा का संदेश कांवड़ियों को दिया गया। शुक्रवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम के बाघखाला में नीलकंठ पैदल मार्ग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रशासनिक अधिकारियों संग मिलकर रूद्राक्ष का पौधा लगाया और हरित कांवड़ यात्रा का संदेश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं व शिव भक्तों से आह्वान किया कि वे इस पवित्र कावंड़ यात्रा के माध्यम से शिव भक्ति का भाव जगाकर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लें। कहा ...