औरंगाबाद, जुलाई 31 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले की नीलकंठ महादेव सेवा समिति ने नाग पंचमी के पावन अवसर पर कांवरियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया। समिति ने अपने सेवा शिविर में सुबह से रात तक हजारों कांवरियों को खीर और पूरी का प्रसाद वितरित किया। नाग पंचमी पर नमक से परहेज के चलते 200 लीटर दूध से तैयार खीर विशेष रूप से बनाई गई थी। समिति के संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि सावन माह के दौरान बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को निशुल्क भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी समिति बांका जिले के कुमरसार नदी से तीन किलोमीटर आगे जोरीपार में 300 किलोमीटर की दूरी तय कर कांवरियों और डाक बम की सेवा कर रही है। यह औरंगाबाद के लिए गर्व का विषय है। समिति के सह-संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि यह सेवा शिव...