बदायूं, फरवरी 19 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय में विचाराधीन नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई अब 10 मार्च को होगी। बुधवार 19 फरवरी को होनी थी, लेकिन सिविल बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। इससे पहले 11 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से अधिवक्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 10 मार्च को सुनवाई होगी। इस दिन जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से सुनवाई के दौरान बहस की जाएगी। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कानूनी दलीलें दी जा रही हैं, जिससे यह मामला काफी महत्वपूर्ण...