बदायूं, अगस्त 1 -- अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी दो अगस्त को बदायूं आयेंगी। चार अगस्त को वे नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष चंद्र देव वर्मा ने बताया, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। तीन अगस्त को गंगा घाट से जल भरकर लेकर लालपुल होते हुए कांवड़ मार्ग मढ़ई चौक दरवाजा हलवाई चौक होते हुए आर्य समाज मंदिर में दर्शन करेंगी। चार अगस्त को सोमवार सुबह नौ बजे नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगी। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता वेद प्रकाश साहू (एडवोकेट), जिलाध्यक्ष चंद्रदेव वर्मा एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा के अधिवक्ता विवेक रैंडर, ब्रजपाल सिंह, नंद किशोर, अर्पित ...