बदायूं, फरवरी 12 -- बदायूं में नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई अब 19 फरवरी को होगी। इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता बीमार होने के चलते कोर्ट नहीं पहुंच सके जिसके चलते अधूरी बहस पूरी नहीं हो सकी। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार की अदालत में यह मामला विचाराधीन है। पिछली सुनवाई 18 जनवरी को सिविल बार के एक वकील के बेटे के निधन के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई थी। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता अनवर आलम की तबीयत ठीक न होने के कारण उनकी ओर से कोर्ट में प्रार्थनापत्र भेजा गया। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 19 फरवरी की तारीख नीयत की। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने 2022 में दावा किया था कि जामा मस्जिद की जगह पर पहले नीलकंठ महादेव मंदिर ...