बदायूं, अगस्त 31 -- नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई शनिवार 25 अक्तूबर को होगी। इससे पूर्व सिविल जज सीनियर डिवीजन सुमन तिवारी के लंबे अवकाश पर जाने से जिला जज विवेक संगल ने इस मामले को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट पुष्पेंद्र चौधरी की कोर्ट में भेजा था। जिला जज के आदेश के बाद इस मामले से जुड़ी फाइलें कोर्ट में ट्रांसर्फर की गई हैं। जिसकी सुनवाई को आगे की तारीख दे दी गई। नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन सुमन तिवारी की कोर्ट में चल रहा था। 17 जुलाई को न्यायाधीश के अवकाश पर होने से सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई को 24 जुलाई लगाई गई थी। 24 जुलाई को कोर्ट पहुंचे वादी पक्ष के अधिवक्तओं को जानकारी हुई कि इस कोर्ट की न्यायाधीश सुमन तिवारी लंबे अवकाश पर हैं, यह मामला जिला जज ने ...