बदायूं, मई 29 -- नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले की सुनवाई अब शुक्रवार पांच जुलाई को होगी। अब यह मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट की जगह सिविल जज सीनियर डिवीजन सुमन तिवारी की कोर्ट में चलेगा। कोर्ट में मामले की फाइल आने के बाद अगली सुनवाई पांच जुलाई को करने का आदेश दिया। पिछली 21 अप्रैल को सुनवाई की जगह अगली तारीख दे दी गई थी। अब तक सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेंद्र चौधरी के न्यायालय में केस चलने योग्य है या नहीं, इस मामले की सुनवाई विचाराधीन थी। 20 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए दलील दी कि इस मामले की सुनवाई नहीं होनी चाहिए। नीलकंठ महादेव मंदिर पक्ष के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया था। कहा, सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी प्रका...