देवरिया, दिसम्बर 9 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नीलकंठ महादेव मंदिर पुराना बरहज के पुजारी मुन्ना दास जी महाराज का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे। निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मंदिर परिसर में शिव भक्तों का जमावड़ा हो गया। विधि विधान से मंदिर परिसर में उनको समाधि दी गई। बरहज में हिंदुत्व व विकास को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले मुन्ना दास के असमय निधन से लोग काफी गमगीन दिखें। संतों, शिव भक्तों व व्यवसायियों ने बकायदे परंपरागत ढंग से संत परंपरा के अनुसार गाजे बाजे के साथ उनकी शव यात्रा बरहज नगर में निकाली। उनके पार्थिव शरीर पर भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। यात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जहां खैरा मठ के पीठाधीश्वर भरत दास मौनी बाबा ,नारायण दास , आश्रम पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास, केशरी द...