रिषिकेष, अगस्त 3 -- सावन के सोमवार को लेकर नीलकंठ धाम में रविवार से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन के दावों के मुताबिक रविवार को तीन लाख से ज्यादा भोलेभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। देर रात तक भक्तों को नीलकंठ धाम पहुंचने का क्रम जारी था। रविवार को नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। उन्होंने भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को भी सुचारु रखने में जद्दोजहद की। देर शाम तक तीन लाख भक्त नीलकंठ महादेव का गंगाजल से अभिषेक कर चुके थे, जबकि यह सिलसिला देर रात तक जारी था। पैदल मार्ग पर भी भक्तों के जत्थे पहुंचने से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मी भी अलर्ट दिखे। उन्होंने वन्यजीव बाहुल्य मार्ग पर भक्तों...