हरिद्वार, जुलाई 20 -- हरिद्वार में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसके चलते हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर घंटो लंबा जाम लगा। कांवड़ियों के वाहन रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे थे। कांवड़ियों की भीड़ के चलते फोरलेन भी छोटा सा नजर आया। जबकि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाला मार्ग पूरी तरह खुला नजर आया। आलम यह रहा कि डाक कांवड़ियों के वाहनों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने पर आंधे घंटे से अधिक का समय लग गया। जबकि सामान्य दिनों में तीन मिनट का समय लगता है। बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन कुंभनगरी में दस्तक दे रहे हैं और हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर नीलकंठ दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं। रविवार को शंकराचार्य चौक से लेकर सर्वानंद घाट के पास फ्लाई ओवर तक जाम लगा रहा। सुबह सात बजे से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। डाक कांवड़ियों के वाह...