मेरठ, जून 14 -- । नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलकंठ ग्रुप के चेरममैन ब्रजवीर सिंह ने किया। चेरममैन ने शिक्षकों और स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि नीलकंठ ग्रुप आपका अपना परिवार है। चौबीस में से आठ घंटे आप यहां बिताते हैं। आपके परिश्रम और लगन से कॉलेज उन्नति के नये आयाम स्थापित कर रहा है। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में शुभम कश्यप, शम्भू प्रसाद मिश्रा, उषा शर्मा, प्रियंका गोयल, दीपक कुमार, कपिल कुमार, मौ. अनस, योगेश यादव, अरुण मित्तल, गुलाब सिंह, सचिन, निखिल गिरी, मधुमिता, अकांक्षा दीक्षित, रेखा, कुमारी टीना, प्रियंका छाबड़ा, खुशहाली, पारूल चौधरी, नाज़मा, राधिका, छवि आदि। डॉयरेक्टर जरनल डॉ. योगेश भौमिया, ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. प...