रिषिकेष, अगस्त 25 -- नीलकंठ पैदल मार्ग पर 24 अगस्त की रात उत्तर प्रदेश के तीन युवक शॉर्टकट के चक्कर में घने जंगल में रास्ता भटक गए। घनघोर अंधेरा देख वन्यजीव बाहुल्य जंगल में उनकी सांसें अटकी रहीं। आपात नंबर के माध्यम से उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एसडीआरएफ और वनकर्मियों की संयुक्त टीम ने तीनों को पांच घंटे बाद सकुशल रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक, 19 वर्षीय हर्षनिवासी सुशांत सिटी, प्रतापपुर, मेरठ, यूपी, 19 वर्षीय करणदीप और 21 वर्षीय निखिल वर्मा दोनों निवासी इंदिरापुरम कॉलोनी, सेक्टर-2, प्रतापपुर, मेरठ नीलकंठ दर्शन के लिए पहुंचे थे। 24 अगस्त की शाम वह पैदल मार्ग से स्वर्गाश्रम के लिए बढ़े, जिसमें मार्ग पर झिलमिल गुफा के पास किसी ने उन्हें जंगल से होते हुए सीधे बैराज रोड पर निकलने का शॉर्टकट बता दिया। ...