मेरठ, मई 24 -- नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शुक्रवार आईबीएम के साथ एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रोग्राम डायरेक्टर आईबीएम धवल शाह रहे। चेयरमैन ब्रजवीर सिंह ने कहा कि हमारे संस्थान के लिए यह मील का पत्थर है कि हम आईबीएम के साथ करार कर रहे हैं। प्रोग्राम डायरेक्टर धवल शाह ने आईबीएम के बारे में बताते हुए कहा कि टीआई एवं वैश्विक तकनीक हैं इसका अविष्कार 1911 में किया गया था। यह छात्र संकायों को टेक्नोलॉजी सिखाता है और आगे बढाता है। इससे छात्र अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आवेदन कर सकते है। हेड ऑफ यूनिवर्सिटी पार्टनरशिप, आईबीएम सुरेश कुमार, डॉयरेक्टर जरनल डॉ० योगेश भौमिया, ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ० पंकज चौधरी, डॉयरेक्टर नीलकंठ विद्यापीठ डॉ० अमित गुप्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...