पौड़ी, जुलाई 20 -- नीलकंठ कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं का आना जारी है। दावा किया गया है कि अभी तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान उमड़ती भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही के बीच पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा में अभी तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। बताया कि यात्रा को सकुशल संपंन करने के लिए सेक्टर व जोनल व्यवस्था, वन-वे ट्रैफिक और पैदल मार्ग नियंत्रण के माध्यम से कांवड़ियों की सुविधा को लेकर यात्रा का संचालन किया जा रहा है। श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा में कांवड़ियें हर-हर महादेव के जयकारों के साथ दर्शन कर रहे है। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आस्था, भक्ति और सौहार्द्र का प्रतीक बन गया है। कांवड़ य...