पौड़ी, जुलाई 19 -- नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक का वन- वे सिस्टम लागू कर दिया है। कांवड यात्रा के दूसरे चरण में डाक कांवड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। जिससे कि कांवड़ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो और दुर्घटना का भी अंदेशा न रहे। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों को किसी तरह असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है। ट्रैफिक प्लान को लेकर एसएसपी ने बताया कि नीलकंठ मंदिर में आने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहन ऋषिकेश, तपोवन, ब्रह्मपुरी होते हुए आरटीओ चेक पोस्ट तिराहा से गरूड़ चट्टी, मोहन चट्टी, पीपलकोटी होते हुए जिला परिषद बैरियर के आसपास बनी पार्किंग में पार्क किए जा रहे है। इसके बाद पैदल नीलकंठ मंदिर में दर्शन ...