मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। रांची में आयोजित 64वीं नेशनल ओपन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी मेरठ के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन किया और दो पदक हासिल किए। पहले दिन की पदक विजेता नीरू पाठक ने जहां 200 मी. दौड़ में रजत पदक हासिल किया। वहीं विधि चौधरी ने शॉट पुट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहकर काँस्य पदक हासिल किया। नीरू पाठक सोमवार को भी दो पदक जीत चुकी हैं। वह प्रतियोगिता में तीन पदक हासिल कर चुकी हैं। नीरू के कोच विशाल सक्सेना ने बताया बुधवार को नीरू ने 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। 23.87 सेकेंड्स के साथ वह दूसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर गुजरात की साक्षी रही। उन्होंने 23.78 सेकेंड का समय निकाला। तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की शिवानी सैनी रही। 24.17 सेकंड में दौड़ पूरी की। सोमवार को मेरठ के सचिन और नितिन ने भी मिक्स ...