नई दिल्ली, जुलाई 5 -- पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कथित 13,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने ईडी और सीबीआई द्वारा प्रत्यर्पण अनुरोधों के आधार पर यह कार्रवाई की। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को भारत को सूचित किया कि नेहाल मोदी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की सुनवाई 17 जुलाई को होगी। इस दौरान नेहाल जमानत का अनुरोध कर सकता है, लेकिन अमेरिकी अभियोजक इसका विरोध करेंगे। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा प्रत्यर्पण की कार्यवाही दो आरोपों पर की गई। इसमें पीएमएलए, 2002 की धारा 3 के तहत धन शोधन का एक मामला और दूसरा भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) व 201 (फरार होने) के तहत आपराधिक साजिश का...