नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- वित्त मंत्रालय ने 15 भगोड़े आर्थिक अपराधियों को लेकर संसद में सोमवार को अहम जानकारी दी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि नीरव मोदी, विजय माल्या, नीतिन संदेसरा, चेतन संदेसरा सहित 15 लोगों को भगोड़ा घोषित किया है। भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (FEOA) के तहत विशेष अदालत ने यह फैसला लिया है। इन 15 भगोड़ों ने बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक कुल 26,645 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। यह भी पढ़ें- SC ने पूछा- लॉरेंस बिश्नोई यूपी में भी काम करता है? वकील ने कहा- वह हर जगह है रिपोर्ट के मुताबिक, इन भगोड़ों के खाते NPA घोषित होने की तारीख से 31 अक्टूबर 2025 तक इनके कर्जों पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त 31,437 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस प्रकार इन 15 भगोड़ों का मिलाकर कुल वित्तीय नुकसान 58,0...