बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- नीरपुर पंचायत में लगा राजस्व महा अभियान शिविर, आए 350 आवेदन दो चरणों में होगा यह महा अभियान 20 सितंबर तक प्रखंडों में लगेंगे राजस्व शिविर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा विधानसभा क्षेत्र के नीरपुर पंचायत स्थित नव नालंदा इंटर विद्यालय में राजस्व विभाग की ओर से राजस्व महा अभियान शिविर लगा। शिविर में ग्रामीणों ने जमाबंदी, उत्तराधिकार, नामकरण और बंटवारा से जुड़ी अशुद्धियों को दूर करने के 350 आवेदन आए। भूस्वामियों ने आवेदन के साथ स्वयं शपथ पत्र, उत्तराधिकार, बंटवारा कागजात, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वंशावली दस्तावेज जमा किया। सिलाव के अंचलाधिकारी आकाशदीप सिन्हा ने कहा कि आज जिनका आवेदन किसी कारणवश जमा नहीं हो सका है, उनका आवेदन अगले चरण में लिया जाएगा। यह अभियान दो चरणों में चलेगा। अब तक यह शिविर 15 पंचायतों में लग चुका ह...