धनबाद, जून 10 -- धनबाद, प्रतिनिधि नीरज हत्याकांड के गवाह अमर सिंह की आवाज की जांच एफएसएल से कराने, अनुसंधानक को गवाही के लिए फिर से बुलाने तथा समस्तीपुर के बैंक मैनेजर को गवाही के लिए बुलाने की तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पेन ड्राइव की जांच कराने और अदालत में उसे चलाने की प्रार्थना की। अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख निर्धारित की। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की खंडपीठ ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में फिर से आदेश पारित करने का आदेश दिया था। विनोद सिंह ने 26 मार्च 2025 को अदालत में एक पेन ड्...