धनबाद, जून 17 -- धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्याकांड में जेल में बंद कथित शूटर सागर सिंह ने सोमवार को अर्जी देकर केस को रिओपन कर एसएफएसएल रांची के डायरेक्टर आरएस सिंह और डिप्टी डायरेक्टर बीके ठाकुर को गवाही के लिए बुलाने की अर्जी फिर अदालत में दायर की है। कोर्ट ने पिछली तारीख पर बचाव पक्ष का साक्ष्य बंद करते हुए बहस की तिथि निर्धारित की थी। बचाव पक्ष ने सोमवार को बहस नहीं की। कोर्ट को दिए आवेदन में सागर सिंह ने कहा कि एसएफएसएल की ओर से हत्या के बाद विभिन्न तरह के सामानों की जांच की गई थी। फिंगरप्रिंट, डीएनए की भी जांच की गई थी। घटना स्थल पर एसएफएसएल ने फोटो भी लिए थे। परंतु उन्हें अभियोजन ने गवाही के लिए नहीं बुलाया। दोनों गवाह विशेषज्ञ गवाह हैं, जिनकी गवाही इस मामले में आवश्यक है। इसलिए उन्हें गवाही देने हेतु न...