धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रतिनिधि नीरज हत्याकांड के गवाह अमर सिंह की आवाज की जांच एफएसएल से कराने के मामले पर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की खंडपीठ ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में फिर से आदेश पारित करने का आदेश दिया था। विनोद सिंह ने 26 मार्च को अदालत में एक पेन ड्राइव दाखिल कर अदालत से प्रार्थना की थी कि पेन ड्राइव में चश्मदीद गवाह अमर सिंह की आवाज और वीडियो फुटेज है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाए कि यह वीडियो और आवाज अमर सिंह की है या नहीं। इसे कोर्ट में चलाया जाए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 27 मार्च को बिनोद की याचिका खारिज कर दी थी। इस पर विनोद सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर सुनवाई ...