धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में बचाव पक्ष की ओर से मंगलवार को अंतिम बहस की शुरुआत की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में आरोपी संजय सिंह की ओर से बहस की शुरुआत की गई। संजय सिंह की ओर से अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने उनके बचाव में दलील पेश की। कोर्ट में बहस करते हुए अधिवक्ता पंकज ने बताया कि संजय सिंह के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर नीरज सहित अन्य की हत्या कराने का कोई साक्ष्य नहीं है। केवल दो गवाहों एकलव्य सिंह एवं अभिषेक सिंह ने अपनी गवाही के दौरान उसका नाम लिया है, परंतु यह नहीं बताया कि संजय सिंह ने इस मामले में कौन सा काम किया या अपराध किया। अधिवक्ता ने पुलिस की ओर से दिए गए सीडीआर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सीडीआर से यह साबित नहीं होता कि यदि संजय सिंह यदि...