धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, रविकांत झा 27 अगस्त 2025। कोयलांचल के इतिहास में यह एक नई तारीख जुड़ने वाली है। उसी दिन जिले की सबसे चर्चित हत्याकांड में फैसला आना है। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी ने 27 अगस्त को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में फैसला सुनाने की तिथि तय की है। जजमेंट को लेकर पुलिस भी चौकस है। फैसले के दिन कोर्ट परिसर से लेकर जिले में कई स्थानों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। फैसले की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सिंह मेंशन और रघुकुल के समर्थकों की दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। जजमेंट से पहले सोशल मीडिया पर दोनों घरानों के समर्थकों के बीच तलवारें खिंच गई हैं। समर्थकों की टिप्पणियों को देखते हुए पुलिस भी माहौल को भांपने में जुटी है। 27 अगस्त को कोर्ट परिसर पूरी तरह से पुलिस ...