धनबाद, जुलाई 19 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को यूपी सुल्तानपुर लंभुआ निवासी पंकज सिंह की ओर से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कौशिक सरखेल ने बहस की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में बहस करते हुए अधिवक्ता कौशिक ने कहा कि पंकज सिंह के विरुद्ध सह अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के अलावा कोई साक्ष्य नहीं है। पंकज पर सभी शूटरों को धनबाद बुलाने का आरोप है। अधिवक्ता ने कहा कि इकबालिया बयान का कानून की नजर में कोई महत्व नहीं होता। वहीं पहचान परेड के मुद्दे पर अधिवक्ता ने कहा कि आरोपियों की पहचान परेड 75 दिनों के बाद कराई गई। इसलिए पहचान परेड का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने इस बाबत सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारित कई निर्णयों का हवाला दिया, वहीं आदित्य राज के गवाही के संबंध में उन्होंने कह...