धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में आरोपी रणधीर धनंजय सिंह के आवेदन का अभियोजन पक्ष ने जोरदार विरोध किया। मंगलवार को बचाव पक्ष ने अदालत में आवेदन देकर सरायढेला थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अरविंद कुमार को गवाही के लिए अदालत में बुलाने की प्रार्थना की थी। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में अभियोजन पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि अदालत में यह मामला अंतिम बहस के लिए चल रहा है, परंतु बचाव पक्ष मामले को टालना चाह रहे हैं। साक्ष्य फिर से खोलकर थाना प्रभारी अरविंद कुमार की गवाही करने की प्रार्थना तर्कसंगत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...