धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रतिनिधि कांग्रेस नेता नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में आरोपी डबलू मिश्रा के आवेदन पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अधिवक्ता देवीशरण सिन्हा, मोहम्मद जावेद और पंकज प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि घटना की तिथि 21 मार्च 2017 को डबलू अपनी पत्नी के साथ स्मॉल फाइनांस बैंक लिमिटेड समस्तीपुर दलसिंहसराय में टेंट हाउस के लोन की रकम 25 हजार रुपए निकाल रहा था, परंतु उसे इस मुकदमे में घटना के दिन धनबाद में होना बताया गया है, इसलिए बैंक के मैनेजर को गवाही के लिए बुलाया जाए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत ने अभियोजन को बहस का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर धनजी सिंह एवं डबलू मिश्रा के पूर्व के आवेदन पर सोमवार को भी आदेश पारित नहीं हो सका। अदालत ने अभियोजन के बहस के लिए मंगलवार की तारीख निर्ध...