धनबाद, मई 7 -- धनबाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में बचाव पक्ष की ओर से मंगलवार को अदालत में आवेदन देकर कहा गया कि अदालत दाखिल आवेदनों पर आदेश पारित करे। आवेदन में कहा गया है कि अनुसंधानकर्ता को बुलाने तथा मामले के प्रत्यक्षदर्शी गवाह को गवाही के लिए फिर से बुलाने का आवेदन पिछले कई दिनों से आदेश के लिए लंबित है। कोर्ट उन आवेदनों पर शीघ्र आदेश पारित कर दे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नीरज हत्याकांड में लगातार सुनवाई हो रही है। बचाव पक्ष की गवाही के लिए कोर्ट नियमित सुनवाई कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...