धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, प्रतिनिधि। नीरज हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी गवाह अमर सिंह का मीडिया में दिए बयान को बुधवार को कोर्ट में चलाया गया। पेन ड्राइव के जरिए कोर्ट ने वीडियो बयान सुना। हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट ने अमर सिंह का वीडियो बाइट सुना। 24 सेकेंड के वीडियो फुटेज में अमर सिंह कहा है कि ठोकर पर गाड़ी रुकी, स्लो हुई। चार शूटर आए और ताबड़तोड़ गोली की बौछार कर दी। उन्होंने पहली गोली ड्राइवर को शूट किया। इसके बाद नीरज बाबू पर चारों टूट गए। उनके साथ दो व्यक्ति और थे उनको भी सूट कर दिया गया। कितने आदमी थे के जवाब में अमर सिंह ने कहा चार लोग। अदालत कक्ष में पूरा वीडियो फुटेज देखने व सुनने के बाद अपर लोक अभियोजक सतेंद्र राय ने विरोध किया और कहा कि वे उसे स्वीकार नहीं करते। परंतु बाद में वादी अभिषेक सिंह की ओर से अदालत को आवेदन देकर वीडियो ...