धनबाद, जून 18 -- धनबाद, प्रतिनिधि। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने मंगलवार को नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद शूटर सागर सिंह की अर्जी निष्पादित कर दी है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अर्जी पर दलील देते हुए वकील ने कहा कि एसएफएसएल (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के माध्यम से विभिन्न तरह के सामान की जांच की गई। फिंगरप्रिंट, डीएनए भी जांच की गई। क्राइम सीन पर एसएफएसएल ने फोटोग्राफ्स भी बनाए थे, लेकिन उन्हें अभियोजन ने गवाही के लिए नहीं बुलाया। दोनों गवाह विशेषज्ञ गवाह हैं, जिनकी गवाही आवश्यक है। इसलिए एसएफएसएल के डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर को गवाही देने के लिए नोटिस जारी किया जाए। वहीं अपर लोक अभियोजक सतेंद्र राय ने आवेदन का विरोध किया और कहा कि दोनों दस्तावेज पूर्व में ही प्रदर्श के रूप में अंकित क...