धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद नीरज हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी गवाह अमर सिंह की ओर से मीडिया को दिए गए बयान के वीडियो की पेन ड्राइव की पुष्टि कराने के लिए सोमवार को बचाव पक्ष ने अमर सिंह को फिर से गवाही के लिए बुलाने की प्रार्थना की, जिसका अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया। यह जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि 16 जुलाई को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सुनवाई कर रही अदालत में पेन ड्राइव को चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...