धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी और अपर लोक अभियोजक की ओर से फर्जी दस्तावेज दाखिल करने के मामले में मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई। संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने अदालत को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के बेंच वाले जजमेंट को दाखिल करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट ऑफ पंजाब बनाम जसवीर सिंह और विनोद कुमार पांडेय एवं अन्य बनाम शेषराम सैनी के जजमेंट में 10 सितंबर 2025 को आदेश पारित करते हुए कहा है कि अनुसंधानकर्ता जो दूसरे की जांच करता है, उसकी भी जांच होनी चाहिए ताकि लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास बना रहे। सैनी के मामले में सीबीआई अधिकारी के खिलाफ दस्तावेज से छेड़छाड़ मामले में जांच का आदेश दिया गया था। संजीव सिंह की ओर से अदालत में 20 अगस्त को आवेदन दाखिल क...