बिजनौर, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली के गांव पथरा में नपा कर्मचारी नीरज उर्फ नीटू की हत्या का रहस्य ढाई महीने बाद भी बरकरार है। एक सितंबर की शाम खेत में चारा काटते समय नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक अपराधी तक नहीं पहुंच सकी है। लगातार जांच और पूछताछ के दावों के बावजूद हत्याकांड का खुलासा न होना से परिजनों में नाराजगी है। वहीं सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि नीरज हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। कई पहलुओं पर जांच जारी है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। शहर कोतवाली के गांव पथरा निवासी नीरज (35) पुत्र करण सिंह एक सितंबर की शाम को चारा लेने खेत पर गया था। उसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उसके माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों ...