धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में बरी हुए झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह के खिलाफ पीड़ित पक्ष की ओर से दायर याचिका की सुनवाई शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई। कोर्ट ने पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 10 आरोपियों को नोटिस जारी किया है। संजीव सिंह समेत 10 लोगों की रिहाई के आदेश को चुनौती देने वाली अपील को झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। हाईकोर्ट में नीरज सिंह के मृत चालक घलटू महतो की पत्नी मीना देवी की ओर से दाखिल अपील पर सुनवाई की गई। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल अपील को सुनवाई के लिए मंजूर किया बल्कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनबाद से निचली अदालत के रिकॉर्ड को तलब किया है। अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह ने अदालत...