धनबाद, जून 27 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्याकांड में गुरुवार को एफएसएल के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार का बयान बचाव पक्ष की ओर से दर्ज कराया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में दिए बयान में डॉ अमित ने कहा है कि पुलिस के अनुरोध पर जांच टीम ने कुसुम विहार स्थित राम अह्लद राय के कमरे का निरीक्षण किया था। एफएसएल की टीम शाम छह बजे से रात नौ बजे तक तीन घंटे तक गहन जांच कर वहां से सिगरेट का स्टब, ग्लास व अन्य सामान बरामद किया था, जिसकी लैब में जांच की गई। बायोलॉजिकल रिपोर्ट में यह वर्णित है कि नीरज सिंह के दो कपड़े पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डीएनए जांच के लिए भेजा था, जिसमें एक सफेद रंग का पाजामा व एक ग्रे कलर के कपड़े का टुकड़ा था। दो...