धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी की ओर से शुक्रवार को अदालत में जवाब दाखिल किया गया। आईओ ने एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में दाखिल जवाब में कहा कि इस मामले में दस्तावेज के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया गया है। विभाग से उन्हें जो दस्तावेज उपलब्ध कराया गया, उसे उन्होंने अदालत में दाखिल कर दिया था। अदालत में मुकदमे का संचालन कर रहे अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने पूर्व में ही अदालत को अपना जवाब दिया था। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख सात नवंबर निर्धारित कर दी है। निरंजन तिवारी अदालत में आज उपस्थित नहीं हुए थे। गौरतलब है कि संजीव सिंह ने 20 अगस्त 2025 को अपर लोक अभियोजक एवं अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अदालत में ध...