धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में शनिवार को अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंकज सिंह की ओर से अदालत में आवेदन दे कर समय की याचना की गई। आवेदन में कहा गया कि उसने इस अदालत से पारित आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है, लिहाजा उसे समय दिया जाए। अदालत ने सुनवाई के लिए सात मार्च की तारीख निर्धारित की है। पंकज सिंह ने मामले की सुनवाई कर रही जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में आवेदन देकर एसएसपी की ओर से डीसी धनबाद को लिखे गए पत्र मंगवाए जाने की प्रार्थना की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत में तर्क देते हुए अधिवक्ता जावेद ने कहा था कि एसएसपी ने पोस्टमार्टम के लिए डीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि अज्ञात हमलावरों ने नीरज समेत ...