रुद्रपुर, अप्रैल 3 -- खटीमा। विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों की गुरुवार को एक निजी होटल में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से खटीमा अभिभावक संघ का गठन किया गया। एडवोकेट नीरज रस्तोगी को इसका अध्यक्ष चुना गया। बैठक में अभिभावकों ने एक मत होकर विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों, स्कूल मैनेजमेंट एवं अभिभावकों के बीच आपसी संवाद को मजबूत करने एवं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिवावकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए अभिभावक संघ के गठन को जरूरी बताया। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने एक मंच पर आकर अभिभावक संघ का गठन किया। इस दौरान पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, कायस्थ महासभा के नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, भाजपा के जिला महामंत्री सतीश गोयल, रहमानिया मदरसा कमेटी के प्रशासक कामिल खान, युवा व्यापार म...