नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह से जुड़े एक हथियार सप्लायर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 15 सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 150 जिंदा कारतूस और 8 अतिरिक्त मैगजीन जब्त किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में गिरोहों को आपूर्ति किए जाने वाले हथियारों की यह हाल की सबसे बड़ी जब्ती है। आरोपी हथियार सप्लायर की पहचान 42 साल के मोहम्मद शाजिद के रूप में हुई है। उसे नेताजी सुभाष प्लेस डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास से पकड़ा गया। उसके खुलासे के आधार पर अवैध हथियार रखने वाले तीन लोगों 28 साल के विशाल राणा, 32 साल के अनिकेत और 38 साल के सौरभ ढींगरा को गिरफ्तार कर लिया गया। शाजिद को पहली बार 11 अगस्त को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने नेताजी सुभाष प्लेस के पार्किंग एरिया में जा...