बागपत, अप्रैल 25 -- नीरज बवाना गैंग के फरार हथियार तस्कर और उसके साथी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों तस्कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 25 अप्रैल को खैला निवासी हथियार तस्कर बागपत न्यायालय में बी वारंट पर तलब हो गया। जिसके बाद उसे रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस ने गत तीन मार्च को नीरज बवाना गैंग के सदस्य आशीष, दीपांशु उर्फ रामपाल, आकाश निवासी कानौली, अंकित निवासी दुजाना नोएडा व मोहित निवासी कचेड़ा नोएडा को गिरफ्तार कर हथियारों की तस्करी का खुलासा किया था। पकड़े गए हथियार तस्करों के पास से आठ पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए थे। इसके बाद खेकड़ा पुलिस ने नवीन निवासी सोनिया विहार नई दिल्ली को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि कपिल, सागर निवासी बिचपड़ी न्यायालय में आत्मसमर...