बागपत, अप्रैल 26 -- नीरज बवाना गैंग के सरगना सुनील तंवर को शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल से बी वारंट पर लेकर बागपत न्यायालय पहुंची। जहां न्यायालय में आरोपी का रिमांड तैयार किया गया। अब पुलिस जल्द ही सुनील तंवर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। बागपत कोतवाली पुलिस ने गत तीन मार्च को आरोपित आशीष, दीपांशु उर्फ रामपाल, आकाश निवासी ग्राम कानौली (बागपत), अंकित निवासी दुजाना व मोहित निवासी कचेड़ा (गौतमबुद्धनगर) को गिरफ्तार किया था। उनके पास से आठ पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे। गिरफ्तार आरोपी कुख्यात बदमाश नीरज बवाना गिरोह से जुड़े थे। वहीं, खेकड़ा पुलिस ने भी गिरोह में शामिल नवीन निवासी सोनिया विहार नई दिल्ली को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। कपिल व सागर निवासी ग्राम बिचपड़ी अदालत में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे।...