रांची, नवम्बर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। बिरसा मुंडा खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आदिवासी विकास परिषद के डॉ लक्ष्मण उरांव और प्रमुख संगीता तिर्की शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता, सृष्टि तिर्की, और मुखिया नीलम तिर्की उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और गुब्बारे उड़ाने के साथ की गई। मैचों का परिणाम प्रतियोगिता के पहले मैच में एसएसबी टेंडर ने जूनियर क्लब आरा को 4-3 से हराया। दूसरे मैच में नीरज ब्रदर्स सुंडील ने लिली फुटबॉल क्लब को 4-3 से हराकर जीत हासिल की। इसके बाद टेंडर और सुंडील के बीच क्वार्टर फाइनल मैच हुआ, इसमें सुंडील ने टेंडर को 5...