फरीदाबाद, जून 14 -- पलवल, संवाददाता। सीआईए पलवल की टीम ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह नीरज फरीदपुरिया गैंग का गुर्गा है। पुलिस जांच में जुटी है। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि सीआईए पलवल प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक गुलिया की टीम ने यह सफलता हासिल की है। 19 जनवरी की रात महेशपुर गांव के पास कृष्णआ ढाबे पर हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार लोगों पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें जौहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज व उसके साथी रोकी को गोली लगी थी। बदमाश फॉयरिंग कर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में तीन फरवरी को सीआईए टीम ने मुठभेड़ में एक-एक लाख रुपए के इनामी दो बदमाशों को ढेर कर दिया था। उस समय बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त क...