नई दिल्ली, जून 21 -- भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने साल 2025 का पहला खिताब पेरिस डायमंड लीग के रूप में जीता। वह फाइनल में भले ही 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए हो, मगर हर बार की तरह अपने पहले ही थ्रो के दम पर उन्होंने जीत दर्ज की। 20 जून को हुए खिताबी मुकाबले में नीरज ने 88.16 मीटर दूर भाला फेंका जो जूलियन वेबर को चुनौती देने के लिए काफी था। बता दें, दोहा में 90 मीटर का मार्क क्रॉस करने के बावजूद जूलियन वेबर नीरज से बेहतर थे। नीरज पेरिस डायमंड लीग के फाइनल में 6 में से तीन वैलिड थ्रो ही कर सके, लेकिन अंत में जीत हासिल करने के लिए यह पर्याप्त था। यह नीरज की लॉजेन 2023 के बाद डायमंड लीग इवेंट में पहली जीत थी और कुल मिलाकर उनकी पांचवीं जीत थी। यह भी पढ़ें- VIDE: ऋषभ पंत नहीं आए बाज! उनको ऐसा करता देख छूटी बेन स्टोक्स की भी हंसी नीरज...