नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खराब प्रदर्शन से निराश हैं। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार 19 सितंबर को अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि विश्व चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहना उनके लिए सत्र के अंत की उम्मीद के अनुरूप नहीं था, लेकिन वह ब्रेक के बाद दमदार वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगले कुछ महीने उनको रेस्ट के लिए मिलने वाले हैं, जिससे वह अपनी चोट से भी उबर सकते हैं। पिछली बार के चैंपियन नीरज चोपड़ा गुरुवार को टोक्यो में 84.03 मीटर ही भाला फेंक सके और पांचवें दौर के बाद बाहर हो गए। इस दौरान वह पीठ दर्द से परेशान नजर आए। उन्होंने बाद में खुलासा किया कि पीठ की समस्या इस महीने की शुरुआत से ही उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन वह इसे अपने खराब प्रदर्शन का कारण नहीं बताना चाहते थे। यह भ...