रुद्रपुर, जून 24 -- खटीमा। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नीरज सिंह धामी को विभाग संयोजक नैनीताल विभाग का दायित्व सौंपा गया है। नीरज धामी इससे पहले कॉलेज में एबीवीपी के इकाई उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और जिला संयोजक, नगर सह मंत्री रह चुके हैं। मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नीरज सिंह धामी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नीरज ने परिषद कार्यकर्ताओं से छात्र हित में कार्य करने और संगठन की नीतियों के आधार पर चलने का आह्वान किया। यहां दीपेंद्र, वंशिका शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...