भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक में रहने वाले नीरज की हत्या हुई थी। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में उनकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। हत्या की बात सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार को एसएसपी हृदय कांत, एसपी सिटी शुभांक मिश्रा और डीएसपी सिटी-प्रथम अजय चौधरी के साथ ही जोगसर थानेदार घटनास्थल पर जांच को पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी जांच के लिए वहां बुलाया गया। अमेरिका से आए मृतक के भाई पंकज कुमार के बयान पर जोगसर थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह 42 साल के नीरज का शव उनके ही मकान के ऊपर पानी की टंकी से बरामद किया गया था। उन्होंने इतनी ठंड में सिर्फ अंडरगार्मेंट पहना था और उनका सिर पानी में डूबा हुआ था...